Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

NAGAR NIKAY ELECTION….मतदान एवं मतगणना स्थलों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए – मंडलायुक्त

1 min read

 

अमेठी I मंडलायुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार ने आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु समस्त व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने आयुक्त एवं आईजी के समक्ष नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की संपूर्ण तैयारियों एवं कानून व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी में चार नगरीय निकाय हैं जिनमें कुल 72 वार्ड हैं जिसके लिए 31 मतदान केंद्र एवं 85 मतदेय स्थल बनाए गए हैं निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए 16 रिटर्निंग ऑफिसर एवं 32 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है, चारों नगरीय निकायों में 5 संवेदनशील, 13 अति संवेदनशील तथा 2 अतिसंवेदनशील प्लस बूथ चिन्हित किए गए हैं जिन पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही चारों नगरीय निकायों में कुल 79037 मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में द्वितीय चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है जिसके लिए 17 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है एवं मतदान कार्मिकों को 20 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव को लेकर सभी अधिकारी सतर्क हैं कहीं पर कोई समस्या नहीं है सभी बूथों पर कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन सुनिश्चित कराते हुए चुनाव सकुशल संपन्न कराया जाएगा इसके लिए सभी टीमों को कोविड किट उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मतपत्र व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, मतदाता सूची एवं बूथ निर्माण, लेखन सामग्री, मतपेटी व्यवस्था, सीसीटीवी/वीडियोग्राफी व्यवस्था, टेंट/बैरिकेडिंग, प्रेक्षक व्यवस्था, मीडिया सेल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर लें तथा मतदान केंद्र के आसपास यदि ईंट व पत्थर जमा है तो उसे हटवा दें जिससे किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न होने पाए।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए जिससे मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो। मंडलायुक्त ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्षता के साथ सकुशल व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से निष्पादित किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का भली-भांति अध्ययन कर लें और मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करायें।

चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करें – आईजी

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सभी एसडीएम व सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के संदिग्ध लोगों को पहले से चिन्हित कर लें, सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें, जिससे निर्वाचन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा यदि शराब, पैसा आदि लालच की वस्तुएं दी जाती है तो उस पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जनपद में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सतत् निगरानी कराई जाए। सभी मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएं। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निकाय चुनाव को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंद्रु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »