Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

MOVIE NEWS : बालीवुड की कुछ अनसुनी ख़बरें

1 min read

हॉरर (HORROR) क्राइम-ड्रामा सीरीज़ ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ विश्वव्यापी प्रीमियर 29 मार्च को

मेक बेलीव प्रोडक्शंस के बैनर तले शुक्देव लाहिरी द्वारा निर्मित और नंदिनी जे.एस. द्वारा निर्देशित प्राइम वीडियो की आगामी हॉरर (HORROR) क्राइम-ड्रामा सीरीज़ ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ का विश्वव्यापी प्रीमियर 29 मार्च को 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा।

देश का सबसे लोकप्रिय और चर्चित एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म व प्रोडक्शन हाउस ने पिछले दिनों अपनी नवीनतम तमिल मूल सीरीज़ ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ का दिल को छू जाने वाला संगीत एल्बम को लॉन्च किया है।

अश्वथ नागनाथन द्वारा रचित, एल्बम में कुल सात मंत्रमुग्ध कर देने वाले ट्रैक हैं, जिसमें एक शीर्षक ट्रैक, इधायथिन मायम भी शामिल है, जो डरावनी अपराध-नाटक श्रृंखला के अलौकिक और रोमांचकारी तत्वों को समाहित करते हुए एक दिल को दहलाने वाला संगीत से भी रूबरू कराता है। सात दिलचस्प ट्रैक्स युक्त संगीत एल्बम दर्शकों को ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ के उदास दुनिया में ले जाता है।

जब वह अपराधियों की एक विचित्र हत्याओं की श्रृंखला की जांच करने के लिए एक जीवन को बदलने वाली मिशन पर निकलता है, जो अद्भुत घटनाओं से जुड़ी है। इसमें बगवती पीके, मशूक रहमान, और पुगलेंधि गोपाल द्वारा लिखे गए गाने शामिल हैं।

जिनका गायन कपिल कपिलान, पॉप शालिनी, ईशान निगम, क्रिस्टोफर स्टैनली, आर अरविंद राज, बालाजी श्री, सौंदर्या आर, देवु ट्रेसा मैथ्यू, ‘उठिरी’ विजयकुमार, श्रीराम कृष्ण, अश्वत, शैली बिदवाईकर, स्वास्थिका स्वामीनाथन, सुनीता सारथी और अंजना बालकृष्ण जैसे प्रतिभागत गायकों ने किया है।

यह एल्बम पूरी तरह से हॉरर (HORROR) क्राइम-ड्रामा सीरीज़ ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ के तथ्यों को परिभाषित करता है, जो रहस्य से घिरे तमिलनाडु के एक सुरम्य गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह संगीत एल्बम जारी किए जाने के बाद अब सभी प्रमुख संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर संगीतप्रेमियों के लिए उपलब्ध है।

 

मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024 समारोह संपन्न

मुंबई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी (पश्चिम) स्थित मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024’ समारोह, संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर दीपा नारायण झा, बीएन तिवारी, पूर्व एसीपी संजय पाटिल, भारती छाबड़िया, चरित्र अभिनेता रमेश गोयल सहित कई नामचीन बॉलीवुड शख्सियतों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) द्वारा प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उनको सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की है। अवॉर्ड समारोह के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ दीपा नारायण झा, निक्की बत्रा, डॉ डॉ भारती छाबड़िया, प्रेम गड़ा और असंता नस्कार यादव थीं।

मॉडल्स का मेकअप लता सोलंकी ने किया था जबकि फैशन डिजाइनर कुसुम गुप्ता थीं। कार्यक्रम की एंकर आरजे जयश्री पंवर थीं। सिंगर दीपा नारायण झा को ब्रांड अम्बेसडर के रूप में क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही असंता को भी सम्मानित किया गया। मिस इंडिया कैटगरी में कियारा रावत को विनर घोषित किया गया।

मिस इंडिया की फर्स्ट रनरअप चित्रा देवी जमातिया, मिस इंडिया की सेकन्ड रनरअप दिया मंडल थी जबकि मिसेज इंडिया की कैटगरी में कोमल कटारिया सिल्वर क्लास की विनर, अनु पंडित गोल्ड क्लास की विनर और मेघा हेमदेव प्लेटेनियम क्लास की विनर हुईं। मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनरअप लवीना जोसफ रहीं।

अपने सभी अवार्ड समारोह में आमंत्रित सेलिब्रिटी को अवॉर्ड दे कर सम्मानित करने के साथ साथ समाज सेवकों, बिज़नेसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ डॉ कृष्णा चौहान कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित करते हैं। इस आयोजन के दौरान भी उन्होंने पूर्व की परंपरा को कायम रखा।

पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय, गोरखपुर यूपी के मूल निवासी अवार्ड समारोह के आयोजक डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं और एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था।

इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब बहुत जल्द ही हॉरर थ्रिलर फ़िल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत होगा। डॉ कृष्णा चौहान इस वर्ष अपने जन्मदिन 4 मई को ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के 2024’ समारोह का पांचवी बार आयोजन करने जा रहे हैं।

सिनेमा, टीवी, वेब सीरीज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को समारोह के दौरान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

अदाकारा अमीषा पटेल ने यूथ आइकॉन रवि चौधरी को ‘नेशनल फेम अवार्ड’ से किया सम्मानित

मुंबई में पिछले दिनों आयोजित नेशनल फेम अवार्ड समारोह में उदित नारायण, अलका याग्निक, गौरव चोपड़ा, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल देव, पारुल, मनीष पॉल, सिकंदर खेर और बॉलीवुड के अन्य नामचीन शख्सियतों की मौजूदगी में अदाकारा अमीषा पटेल ने युथ आइकॉन रवि चौधरी को ‘नेशनल फेम अवार्ड’ से सम्मानित किया।

रवि चौधरी 2018 से 2022 तक इंदौर के आईपीएस कॉलेज के अध्यक्ष भी रह चुके हैंऔर इंदौर (मध्य प्रदेश) के अलावा देश के अन्य राज्यों में हो रहे इमोशनल अत्याचार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं। मूलरूप से रवि चौधरी इंदौर के छात्र नेता हैं। जो हर पल हर क्षण छात्र हित का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »